`मिशन इम्पॉसिबल 5 - Latest News on `मिशन इम्पॉसिबल 5 | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

एक बार फिर इम्पॉसिबल को पॉसिबल करते दिखेंगे टॉम

Last Updated: Wednesday, May 8, 2013, 12:48

हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज अपनी आने वाली फिल्म `मिशन इम्पॉसिबल 5` में एक गुप्त एजेंट ईथन हंट के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। वेबसाइट `डेडलाइन डॉट कॉम` के मुताबिक 50 वर्षीय टॉम फिल्म श्रृंखला के इस पांचवे संस्करण का निर्माण भी करेंगे, जबकि फिल्म `जैक रीचर` के निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी इसका निर्देशन करने वाले हैं।